मुस्कुराना मुझे भी आता है पर वजह दी है उसने, उसकी हर बात अलग है ये बात बता दी उसने, बहुत प्यार करता हू और वो अच्छे से जानती है मुझे, पलके नीचे करके एक हां वाली मुस्कुराहट दे दी उसने ।
जब बच्चे छोटे होते है तो उनको समझाया जाता है देख कर चलो, लेकिन अब हम खुद इतने ठोकर खा चुके है कि वो मासूम बच्चा कही छूट सा गया, जी चाहता है पा लू वापस उस बचपन की मासूमियत को, लेकिन वो भी हमसे चाह कर भी हो नहीं पाता।