Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2021

Muskaan । मुस्कान

मुस्कुराना मुझे भी आता है पर वजह दी है उसने, उसकी हर बात अलग है ये बात बता दी उसने, बहुत प्यार करता हू और वो अच्छे से जानती है मुझे, पलके नीचे करके एक हां वाली मुस्कुराहट दे दी उसने ।

Khwhish । ख्वाहिश

मेरी हर ख्वाहिश पूरी हो ये ज़रूरी तो नहीं, इतना ही काफी है मेरे लिए, अगर आप बोल देते, चाहिए क्या तुम्हे?

Inkaar । इंकार

हम उन्हे पहचान लेते थे करोड़ों की भीड़ में, पर उन्होंने ने तो सामने से पहचाने से इंकार कर दिया ।

Jakhm । जख्म

हम मिटाना नहीं चाहते उनके दिए हुए  जख्मों को अपने दिल से, ये उनका दिया हुआ आखिरी तोहफा है।

Thokar । ठोकर

थाम कर हाथ तुम्हारा चलना चाहते थे  मगर वक्त की ठोकर ऐसी लगी, तुमको भी खो दिया  और खुद को भी ना बचा पाए....

Ek aanshu

झूठ कहते है लोग की आंसू में नमक और पानी होता, आंसू वो खून होता है जो किसी के छोड़ कर जाने के बाद बेरंग होकर बहता है।

Dwa ki dukaan

हमने खोली थी दवा की दुकान मोहब्बत के शहर में, दिल टूट अशिको ने पहले दिन दुकान खाली करवा दी।

Bachpan

जब बच्चे छोटे होते है तो उनको समझाया जाता है देख कर चलो, लेकिन अब हम खुद इतने ठोकर खा चुके है कि वो मासूम  बच्चा कही छूट सा गया, जी चाहता है पा लू वापस उस बचपन की मासूमियत को, लेकिन वो भी हमसे चाह कर भी हो नहीं पाता।

suffer

हमने उनके अभी ना जाओ से लेकर, मुझे तुमसे बात नहीं करनी तक का सफर तय किया है।